उत्तर प्रदेश के बरेली कोतवाली क्षेत्र के आजम नगर की तंग गली से एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक घर में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई, जिसमें सात साल के बच्चे की जिंदा जलने से मौत हो गई। शादाब नाम के व्यक्ति के घर रविवार शाम भीषण आग लग गई। खाना बनाने के दौरान जब आग लगी तो शादाब के दोनों बच्चे दस साल की अरीना और सात साल का शेखू अंदर कमरे में फंस गए। फायर बिग्रेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर मुश्किल से बच्चों को निकाला। इलाज के दौरान ले जाते समय शेखू की मौत हो गई, जबकि अरीना की जान बच गई है। तीन दमकल की गाड़ियों ने मिलकर घंटे भर में आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हे