उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के थाना औंछा के गांव भगवंतपुर में बुधवार की रात गेहूं कटाई का काम कर रहे किसान के दोनों हाथ थ्रेशर में फंस गए। जब तक वहां मौजूद ग्रामीणों ने मशीन को बंद किया, तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यहां की है घटना थाना क्षेत्र के गांव मधन निवासी सैनुद्दीन (40) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार को वह गांव भगवंतपुर निवासी अनुज कुमार के खेत पर गेहूं की थ्रेशिंग का कार्य कर रहा था। रात करीब 10 बजे जब वह थ्रेशर में गेहूं के गट्ठर डाल रहा था। तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और दोनों हाथ थ्रेशर में फंस गए। उसकी चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को बंद किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि किसान सैनुद्दीन बेहद गरीब था। वह मेहनत मजदूरी कर पत्नी व पांच बच्चों का भरण पोषण कर रहा था। हादसे में उसकी असमय मौत के बाद जहां सभी लोग दुखी हैं। वहीं पत्नी व बच्चों के सामने अब भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे