उत्तर प्रदेश के उरई में बिजली की कटौती को लेकर मोहल्ला इंदिरा नगर के लोगों ने राठ रोड ओवर ब्रिज पर जाम लगा दिया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी पुलिस-प्रशासन जाम नहीं खुलवा सका। लोगों ने एसडीओ से बात करने का कहा, लेकिन अभी तक कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी नहीं पहुंचा है। इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बिजली विभाग चोर है… चोर है.. के नारे भी लगाए। सूचना पर आधे घंटे बाद उरई कोतवाल शिव कुमार राठौर मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। लोगों की मांग रही कि पहले बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया जाए, तब जाम खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि एक माह से बिजली की कटौती की जा रही है। रात को लोग सो नहीं पा रहे। पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। दो घंटे के बाद भी प्रशासन में बिजली विभाग का कोई अधिकारी नहीं भेज पाया। जाम में 100 से ज्यादा वाहन फंस गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्रदर्शन के दौरान लोग बिजली विभाग चोर है… चोर है.. के नारे लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी है।