सिरसा , के सदर थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर के हरिकिशन की हत्या कर शव को जला दिया गया आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए हत्या करने के बाद पेट्रोल छिड़क कर शव को जलाया गया, मृतक की पहचान शहर के थेहड़ मोहल्ला निवासी करीब 60 वर्षीय हरिकिशन के रूप में हुई है।हरिकिशन की शहर के रोड़ी बाजार में पेरिस टेलर के नाम से दुकान है। उनके परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे हरिकिशन घर पर मंदिर में जाने की बात कह कर निकला था। वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था। इसके बाद आसपास के लोगों से शव मिलने की सूचना मिली। मामले की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
सिरसा। सदर थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर के खंडहर भवन में शनिवार की सुबह बुजुर्ग दर्जी हरिकिशन की हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए हत्या करने के बाद पेट्रोल छिड़क कर शव को जला दिया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। शव के पास ही खाली पेट्रोल की बोतल और माचिस की तीलियां भी मिली हैं। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।