नोएडा समाचार उत्तर प्रदेश कर ग्रेटर नोएडा। शहर की सबसे पुरानी हाउसिंग सोसाइटी सीनियर सिटीजन को प्राधिकरण ने कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। इससे सोसाइटी के निर्माण के करीब 27 वर्ष बाद 845 लोगों को मालिकाना हक मिलेगा। सोसाइटी के सचिव यश बिसारिया ने बताया कि प्राधिकरण की स्थापना के कुछ दिन ही सीनियर सिटीजन सोसाइटी का आवंटन 1996 में किया गया था। जिस समय में शहर में लोग नहीं दिखते थे उस वक्त यह सोसाइटी 60,702.84 वर्ग मीटर में बनाई गई। इसमें 845 फ्लैट हैं।
निर्माण के दौरान सोसाइटी के मालिक का निधन हो गया था। इसके चलते सोसाइटी अधूरी रह गई थी और चलते हुए कंप्लीशन और ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट नहीं मिल सका। मगर बाद में निवासियों ने मिलकर सोसाइटी की समस्या को दूर करने के लिए आरडब्लूए का गठन किया और इसके बाद समस्याएं दूर कराई गई। अब निवासियों की मेहनत रंग लाई है। प्राधिकरण की नियोजन विभाग की महाप्रबंधक लीन सहगल ने सोमवार को कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। इस पर सोसाइटी के निवासियों ने सचिव यश बिसारिया को गुलदस्ते भेंट कर आभार व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर में २७ साल बाद ८४५ लोगो के अपने घर होगे