नॉएडा समाचार उत्तर प्रदेश के नॉएडा जिला के सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में फंसी हुई बिल्डर परियोजनाओं के फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई प्राधिकरण के चेयरमैन ने 10 खरीदारों को उपलब्ध कराई मूल प्रति, सीईओ व अन्य अफसर रहे मौजूद नोएडा में फंसी हुई बिल्डर परियोजनाओं के फ्लैटों की रजिस्ट्री का काम शुक्रवार से शुरू हो गया। सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में शिविर लगाकर 50 फ्लैटों की रजिस्ट्री कराई गई। शिविर की शुरुआत प्राधिकरण के चेयरमैन और औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने की।
प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. के साथ ग्रुप हाउसिंग विभाग के एजीएम एके सिंह ने प्राधिकरण की तरफ से दस्तावेज रखे, फिर एक-एक खरीदारों को बुलाया गया। परिसर में अस्थायी तौर पर रजिस्ट्री विभाग का सेटअप लगाया गया था। सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई रजिस्ट्री शाम तक चली। चेयरमैन ने 10 फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री की मूल प्रति उपलब्ध कराई। यहां 111 फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी है। रजिस्ट्री का काम लगातार चलता रहेगा। फ्लैट खरीदारों ने खुशी का इजहार किया। इस मौके पर एआईजी स्टांप बीएस वर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
क्रेडाई ने सरकार के कदम को सराहा
नोएडा में रजिस्ट्री शुरू होने पर बिल्डरों की सबसे बड़ी संस्था क्रेडाई एनसीआर ने खुशी जताई है। क्रेडाई एनसीआर के चेयरमैन व गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा कि यह सरकार की बेहद सराहनीय पहल है। होली से पहले कई फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिल जाएगा।डेवलपर्स भी इसमें सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। हम नोएडा-ग्रेनो में लंबे समय से रजिस्ट्री में आ रही बाधा को दूर करने के प्रयास में हैं, हालांकि अब भी कई छोटे-छोटे मुद्दों, हिसाब-किताब और किसान के मुआवजे को लेकर कई मामले अटके हुए हैं। अगर इन्हें भी सरकार सुलझा ले तो हजारों सेल डीड तुरंत हो सकती है।