नोएडा समाचार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को थाना सूरजपुर क्षेत्र से 50 हजार रुपये के इनामी अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर रिंकू राठी उर्फ रिंकू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एनसीआर में गांजे की तस्करी करता था। उसके पास से दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1400 रुपये बरामद हुए हैं। तस्कर के खिलाफ दिल्ली, यूपी सहित विभिन्न राज्यों में मादक पदार्थ और अवैध शराब की तस्करी के सात मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद निवासी रिंकू राठी के ग्रेटर नोएडा के शादी समारोह में शामिल होने की सूचना मिली थी। एसटीएफ ने मौके की घेराबंदी कर रिंकू राठी को थाना सूरजपुर क्षेत्र में गांव मलकपुर की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। रिंकू पर जिला बांदा के थाना बझेरू से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। एसटीएफ के मुताबिक रिंकू ने 1998 में मेरठ में ट्रक चलाता था। वर्ष 2010 में रिंकू ने हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में राठी कार्गो ट्रांसपोर्ट मूवर्स के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी खोली थी। इसमें उसके साथ मेरठ निवासी अमित और रिंकू था।
इसके बाद रिंकू और अमित अपनी गाड़ियों में अन्य सामान के साथ नशीली दवाओं, नशीले पदार्थ आदि की तस्करी करने लगे। वर्ष 2018 में पकड़े जाने के बाद रिंकू ने गाजियाबाद में राठी ट्रांसपोर्ट कंपनी खोल ली। इसके बाद वह हरियाणा के शराब तस्करों के साथ मिलकर चंडीगढ़ मे बनी शराब को गुजरात, बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने लगा। सन 2021 में बिहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। सन 2023 में जिला झांसी की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 2023 में ही रिंकू की पहचान हरियाणा के मनीष से हुई जो गांजा तस्करी का काम करता था। सन 2023 में ही बांदा जिले में बझेरू थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया और 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया।
Where is Gautam Buddha Nagar