लखनऊ बादशाहनगर की तरफ से निशातगंज सब्जी मंडी जाने के लिए भी विकल्प नहीं दिखा। लोगों को या तो वाहन क्रॉसिंग के पास ही छोड़ना पड़ा या बादशाहनगर पुल होते हुए पेपर मिल तिराहे से घूमकर निशातगंज सब्जी मंडी का रास्ता तय करना पड़ा।हजरतगंज की ओर से निशातगंज सब्जी मंडी जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। दोपहर दो बजे बंद क्रॉसिंग के पास जाम लगा रहा। ट्रैफिक डायर्वट करने के लिए पुलिस तो थी, लेकिन जाना किधर से है आवाजाही के कारण संकरी गली ब्लॉक हो गई। लोग घंटों इसमें फंसे रहे। कुछ चालक बंद क्रॉसिंग से वापस मुड़कर निशातगंज चौकी होते हुए पेपर मिल तिराहा पहुंचे और वहां से घूम कर पुल पर चढ़कर गोल मार्केट होते हुए निशातगंज सब्जी मंडी की तरफ गए।पूर्वोत्तर रेलवे ब्रिज वर्कशॉप की टीम ने बुधवार को इंदिरा ब्रिज का निरीक्षण किया। इंजीनियर दो दिन में रिपोर्ट तैयार कर पहले पीडब्लूडी को देंगे, जिसके बाद मरम्मत शुरू होगी। इस दौरान पुल बंद रहेगा, जिससे होली से पहले इसके खुलने की संभावना नहीं है कॉलम के फाउंडेशन की कंक्रीट भी जगह-जगह से क्रैक होने की बात बताई गई हे ओवर ब्रिज की मांग जनता ने की हे