बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को डॉ. संजय कुमार क्लीनिक के बाहर भीड़ ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान लोग इतने उग्र हो गए कि पुलिस के सामने ही तोड़-फोड़ करने लगे। साथ ही लोगों ने सड़क जाम कर खूब हंगामा किया। घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम के पास डॉ. संजय कुमार क्लीनिक पर घटी। आरोप है कि डॉ. संजय ने नवजात बच्ची के इलाज में लापरवाही बरती, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृत बच्ची की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के बिहट निवासी मुकेश कुमार पासवान की लगभग छह महीने की बेटी मायरा कुमारी के रूप में हुई है। मंगलवार को खुशबू कुमारी अपनी बीमार बच्ची को दवा दिलाने के लिए क्लीनिक पर पहुंची थी। इसी दौरान दवा ले रही थी, तभी कंपाउंडर की ओर से बताया गया कि इस बच्ची को एक इंजेक्शन लगाना जरूरी है। इसी बीच कंपाउंडर के द्वारा इंजेक्शन देने के तुरंत बाद बच्ची की मौत हो गई।
बच्ची की मौत के बाद लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा और तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर मौजूद अन्य कर्मी वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में लगी रही। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने दवाई काउंटर में लगी दवाई की सभी बोतलों को भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं भीड़ ने निजी क्लीनिक में मौजूद सभी सामानों के साथ भी तोड़-फोड़ की। इस दौरान लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। वहीं, बच्ची की मां बीच सड़क पर उसे लेकर रोती-बिलखती रही।