उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात क्षेत्र के बनीपारा पीएचसी में चिकित्सक और फार्मासिस्ट के अस्पताल से गायब रहने व शराब पीकर पीएचसी आने की शिकायत मिल रही थी। इस पर एसीएमओ डॉ. एसएल वर्मा और डिप्टी सीएमओ डॉ. मोहन झा ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया इस दौरान औषधि कक्ष में एक्सपायरी दवाएं मिलीं। इस पर उन्होंने झींझक सीएचसी के अधीक्षक डॉ. दीपक गुप्ता को कमेटी बनाकर दवाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। पीएचसी में मौजूद प्रधान रोहित सिंह व मरीजों ने डॉक्टर और फॉर्मासिस्ट के न आने की शिकायत की तो एसीएमओ ने कार्रवाई की बात कही। डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि पीएचसी के डॉक्टर बुधवार को छुट्टी पर थे। जबकि फॉर्मासिस्ट का मानसिक रोग का उपचार चल रहा है। इसके बाद दोनों अधिकारी झींझक सीएचसी पहुंचे, तो दो डॉक्टर नहीं मिले। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. दीपक ने दोनों के छुट्टी लेकर जाने की बात बताई।डॉ. लोगो की ज़िंदगी से खिलवाड़ करते नजर आ रहे पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे