कानपुर देहात ज़िले के रसूलाबाद मे होली की छुट्टी आये नायब सूबेदार का हार्ट अटैक से मौत हो गयी सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात जवान का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शनिवार को पैतृक गांव टिपटिया में गार्ड ऑफ ऑनर देकर शव का अंतिम संस्कार किया गया। टिपटिया गांव निवासी प्रेमलाल के पुत्र महेंद्र कुमार (40) लेह लद्दाख में सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे। होली में छुट्टी लेकर वह 22 फरवरी को कानपुर नगर के सुंदरनगर स्थित घर आए थे।अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इस पर चकेरी स्थित सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फौजी के निधन पर बाबा रामदुलारे पाल, पिता प्रेमलाल, मां कमला देवी, पत्नी सीमा देवी, बेटी सोनम, अनन्या, बेटा अंकुश, भाई सत्येंद्र बिलखते रहे।सीओ आशापाल सिंह, 12वीं बटालियन असम रेजीमेंट, मेजर एलके गांगरे, रिटायर्ड कैप्टन जीके तिवारी, जगदेव, सुरेश बाबू, कैप्टन बलवंत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। फौजी की अचानक मौत से होली की खुशी मातम मे बादल गयी परिजनो का बुरा हाल हे