उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिलीप हत्या कांड में रोज एक नए खुलासे हो रहे है जब आरोपियों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि दिलीप को मारपीट कर मार डालने की योजना थी लेकिन मारपीट के बाद भी जब दिलीप नहीं मरा तब पीछे से उसके सर में गोली मार दी और वही खेतो में मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए बताया जा रहा है कि औरैया में हाइड्रा चालक दिलीप यादव की हत्या में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम और सिटी स्कैन में यह जानकारी सामने आई है। हाइड्रा चालक दिलीप यादव की हत्या के मामले में सामने आ रहा है कि शूटरों ने उसे मारकर लहूलुहान कर दिया था। उनकी योजना दिलीप को जान से मारने की थी। ऐसे में जब खून से लथपथ दिलीप के प्राण नहीं निकले तो शूटरों ने उसके सिर के पीछे गोली मार दी।
मामले को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग व शूटर रामजी नागर से अलग-अलग और सामूहिक पूछताछ की है। वहीं, क्राइम सीन के तहत अनुराग ने बेला में शूटरों की दिलीप की पहचान कराई। इसके बाद शूटरों ने बेला से कुछ आगे दिलीप को यह कहकर बुलाया कि नहर पर बिजली के खंभे रखे जाने हैं। हाइड्रा से कितनी लागत आएगी। इस पर एक शूटर उसे जगह दिखाने के लिए पलिया गांव समीप नहर किनारे ले गया।रास्ते में बारी-बारी दो अन्य शूटरों को भी साथी बताकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद नहर किनारे सूनसान जगह पर ले जाकर तीनों शूटरों ने दिलीप को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, उसे जान से मारने के लिए एक शूटर ने दिलीप के सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी थी। पोस्टमार्टम में 10 घाव और सिटी स्कैन में गोली लगना आया है।
प्रगति की करतूत से उसके परिजन भी उससे नाता तोड़ते जा रहे हैं। प्रगति की बड़ी बहन पारुल की शादी दिलीप के बड़े भाई संदीप के साथ 2019 में हुई थी। पारुल का कहना है कि बहन ने जिस प्रकार देवर की हत्या कराई है, उसी प्रकार उसे फांसी की सजा कानून से मिलनी चाहिए। उसका परिवार से कोई नाता नहीं है। परिवार वाले उसका चेहरा भी नहीं देखना चाहते हैं। कातिल बेटी बहु से कौन रिश्ता रखेगा फ़िलहाल इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे है पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और तीनो आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए पुलिस मामले की जाँच कर रही है