उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मेरठ जैसी वारदात को अंजाम दिया गया फर्क सिर्फ इतना है कि मुस्कान ने अपने पति को खुद ही मारा था और औरैया में प्रगति ने सुपारी देकर मरवा दिया बताया है कि औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में हाइड्रा चालक कारोबारी दिलीप की हत्या से उसके परिजन सदमे में हैं। उनका कहना है कि जिस प्रगति को वह बहू के रूप में खुशी-खुशी अपने घर लाए थे, वहीं प्रगति अपने प्रेमी अनुराग के साथ जिंदगी बिताने के लिए उनके बेटे की हत्या करवा देगी, ये सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।मैनपुरी के भोगांव थाना के नगला दीपा निवासी संदीप यादव की शादी फफूंद के सियापुर निवासी ठेकेदार हरगोविंद यादव की बड़ी बेटी पारुल के साथ 2019 में हुई थी। संदीप के परिवार की गिनती धनाढ्य लोगों में होने की जानकारी होने पर उसकी साली प्रगति की नीयत बिगड़ गई। बड़ी संपत्ति के लालच और प्रेमी अनुराग से शादी करने के इरादे से उसने जीजा संदीप के छोटे भाई दिलीप पर डोरे डालने शुरू किए।
दिलीप व प्रगति ने जब शादी की इच्छा जाहिर की, तो परिजनों ने विरोध भी जताया। माना जा रहा है कि कहीं न कहीं घरवालों को भी प्रगति के प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। इससे प्रगति की बड़ी बहन पारुल व जीजा संदीप भी इस शादी के पक्ष में नहीं थे। इसके बाद में दोनों की जिद पर पांच मार्च को दिबियापुर के एक गेस्ट हाउस में उनका विवाह करा दिया गया। शादी के 15 दिन बाद प्रगति के हाथों से मेहंदी भी नहीं छूटी थी, तभी उसने पति दिलीप को किनारे करने की साजिश रच डाली। प्रगति ने अपनी घिनौनी हरकत छिपाने के लिए परिजनों पर बिना उसकी मर्जी के शादी करवाने के चलते घटना को अंजाम देने का आरोप मढ़ दिया। जबकि प्रगति के भाई आलोक का कहना है कि परिजनों ने प्रगति की शादी उसकी ही मर्जी से करवाई थी। उसने प्रेमी अनुराग के जरिए शूटर बुक किए और 19 मार्च को दिलीप पर हमला करवा दिया था। 21 मार्च को दिलीप की इलाज के दौरान मौत हो गई।
24 मार्च को सुपारी के रुपयों के लेनदेन में प्रगति, अनुराग व शूटर आलोक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी राजीव कुमार ने दिलीप की पत्नी प्रगति को गिरफ्तार किया। महिला के अलावा मौके से उसके गांव हजियापुर फफूंद निवासी प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव, अछल्दा के प्रेम नगर निवासी शूटर रामजी नागर को भी गिरफ्तार कर लिया। यह घटना एक महिला समाज के लिए शर्मसार करने वाली है फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है साथ ही परिजन हत्यारोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहे है