उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर में 18 लाख रुपये की संपत्ति बेचकर रकम पहले पति की बेटियों पर खर्च करने और आए दिन छोड़ देने की धमकी देने से क्षुब्ध होकर हाजी भुल्लन ने अपनी तीसरी बीवी मेराज बानो की हत्या की थी। इसमें दामाद ने उसकी मदद की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका और कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।भुल्लन को जेल भेज दिया है। भुल्लन का दामाद नईम अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पूछताछ में भुल्लन ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दामाद नईम (पहली पत्नी से पैदा बेटी का पति) के साथ मिलकर बृहस्पतिवार तड़के चार बजे पत्नी मेराज बानो की हत्या की थी। योजना के मुताबिक, नईम सुबह चार बजे भुल्लन के घर पहुंचा। उसके दरवाजा खटखटाने पर भुल्लन ने कुंडी खोल दी। नईम ने मेराज के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। मेराज के जमीन पर गिरते ही भुल्लन ने बांका से उसकी गर्दन काट दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों कमरे और रसोई में ताला डालकर भाग गए। भुल्लन पीलीभीत शहर में अपनी पहली पत्नी की पुत्री के घर गया। बृहस्पतिवार शाम करीब आठ बजे पुलिस ने भुल्लन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसकी गिरफ्तारी कलीनगर रोड से दिखाई गई है। निकाह से पहले नाम की थी 50 लाख की जमीन कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने भुल्लन से पूछताछ के बाद बताया कि निकाह से पहले ही भुल्लन ने मेराज के नाम करीब 50 लाख रुपये कीमत की जमीन कर दी थी। मेराज ने इसमें से कुछ जमीन 22.5 लाख रुपये में बेचकर रकम अपने खाते में जमा कर ली थी। बाकी संपत्ति भी खुर्दबुर्द कर मेराज अपने पहले पति से पैदा पुत्रियों पर खर्च कर रही थी। भुल्लन इसका विरोध करता था। भुल्लन से उम्र में करीब 12 साल छोटी मेराज उसे छोड़ देने की धमकी देती थी। अपनी सब संपत्ति जाती देख भुल्लन ने अपने दामाद नईम के साथ मेराज की हत्या की योजना बनाई थी। भुल्लन की निशानदेही पर उसके घर के पड़ोस में खाली पड़े प्लॉट से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका और कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। नईम को पुलिस तलाश रही है। घर के अंदर पड़ा मिला था शव बता दें कि बृहस्पतिवार को मोहल्ला साहूकारा कुरैशियान देहात में घर के अंदर मेराज का गला कटा शव मिला था। पुलिस ने मेराज के भाई हनीफ की ओर से मेराज के पति भुल्लन, उसके दामाद नईम और रईस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। भुल्लन ने मिराज से तीसरा निकाह किया था, जबकि मेराज का दूसरा निकाह था। पहले पति से उसके पांच बच्चे हैं। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि अब तक की जांच में रईस हत्या में शामिल नहीं पाया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही हे