उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में शशुवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। बाइक का कुछ हिस्सा टूटकर रेलवे ट्रैक पर काफी दूर तक बिखरा पाया गया। रेल लाइन पर बैरिकेडिंग होने के कारण मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।सूचना पर पहुंची जीआरपी व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव निवासी लालाराम निषाद (28) पुत्र रतिराम निषाद का शव बुधवार देर रात रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।शव के निकट ही रेलवे ट्रैक पर क्षतिग्रस्त बाइक व उसके टूटे कुछ हिस्से पुलिस ने बरामद किए हैं। अंडरपास बन जाने के बाद से रेलवे ने क्रॉसिंग बंद कर काफी दूर तक बैरिकेडिंग कर दी है। सवाल उठ रहा है कि मृतक बाइक सहित पटरियों पर कैसे पहुंचा। पुलिस बोली- मामला संदिग्ध है इससे मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक के पिता रतिराम ने बताया कि उसका बेटा अपनी बहन को उसके ससुराल गढ़ा गांव छोड़कर वापस गांव लौट रहा था। उसकी दुर्घटना में मौत होने की सूचना पर घटना स्थल पहुंचे थे। सभी पहलुओं पर हो रही है जांच उन्होंने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। मृतक पत्नी और तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे


































