बिहार के मुंगेर चांपा थाने की है जिसमे पति की हत्या मे पत्नी का हाथ है पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसमे शामिल 2 बेटे और बेटी फरार थे, जिनमें से पुलिस ने 2 आरोपियों को मुंगेर बिहार से गिरफ्तार किया है। उनके भाई धरमवीर की पत्नी सोमा देवी 16 दिसंबर 2019 को रात 12 बजे उनके रायपुर स्थित आवास पर आई।
धरमवीर वर्मा घर आया। यहां खाना खाने के बाद छोटू से पारिवारिक विवाद होने पर बेटे ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि भाभी सोमा देवी, भतीजे संदीप, छोटू और भतीजी ने षडयंत्र रचकर धरमवीर को मौत के घाट उतार दिया और शव को जूट के बोरे में भरकर निधि भवन के पीछे तालाब में फेंक दिया।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चांपा थाने में IPC की धारा 302, 201, 120बी के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच के दौरान आरोपी पत्नी सोमा देवी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी बेटे-बेटी फरार थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी।