उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के नामांकन पत्र भरने का 17 अप्रैल को अंतिम दिन था। इस दिन बड़ी संख्या में पर्चे भरे गए। 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए आखिरी दिन 93 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए, जबकि पार्षद पद पर 4,092 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 1039 और सदस्य पद के लिए 8,470 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। इसी तरह से नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 2,358 और सदस्य के लिए 10,312 पर्चे दाखिल किए गए। सबसे ज्यादा उम्मीदवार प्रयागराज से 22 प्रत्याशी महापौर पद के लिए मैदान में उतरे हैं। वाराणसी और गोरखपुर की सूचना देर रात तक संकलित हो रही थी।नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के नामांकन पत्र दाखिल करने का काम सोमवार को समाप्त हो गया। इस चरण में 37 जिलों के 390 निकायों में होने जा रहे चुनाव में 7,678 सीटों के लिए 51,842 (वाराणसी और गोरखपुर को छोड़कर) उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए।बहुत ही सतरकता बरती जा रही हे अधिकारियों की हर एक जगह नजर हे


































