भोपाल समाचार मध्य प्रदेश के भोपाल में सरकार के मंत्रिपरिषद में कौन-कौन शामिल होगा इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को शनिवार को फिर दिल्ली तलब किया है। सीएम रात्रिविश्राम दिल्ली में करेंगे। रविवार को केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के नामों को लेकर चर्चा करेंगे। सीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं से सीएम की गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर मुलाकात होना था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।
बता दें सीएम को शनिवार को उज्जैन में रात्रिविश्राम का कार्यक्रम था, लेकिन उनको अचानक दिल्ली जाना पड़ा। यह सीएम को एक सप्ताह में दिल्ली का तीसरा दौरा है। अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। इसके चलते मंत्रिमंडल विस्तार अटका हुआ है। अब केंद्रीय नेतृत्व से बैठक के बाद मंत्रिमंडल को अंतिम रूप दिया जाएगा। इन नामों के बाद मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि आने वाले एक दो दिन में मोहन कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।