बेगूसराय में सामने आई एक घटना बता रही है कि इन बातों का कितना बुरा नतीजा हो सकता है। ऐसी ही बातों की चोट से घायल होते-होते एक मां ने तीन बच्चों के साथ अपनी जिंदगी नदी के नाम कर दी। पति के हाथ में बचा तो उसकी पत्नी का मोबाइल। क्योंकि, यही वह उसे अंतिम कॉल करने के बाद पुल पर छोड़ गई। जिन बातों पर झंझट हो रहा था, अब उसी को याद कर एक पति और तीन छोटे-छोटे बच्चों का पिता आठ-आठ आंसू रो रहा है।
नाराज होकर लगभग 3:00 बजे पूजा अपने बच्चों को लेकर नदी घाट पर पहुंच गई और वहीं से अपने पति को फोन कर बताया कि तुम्हारा मोबाइल पुल पर रखा हुआ है और हम सब नदी में डूबने जा रहे हैं। रवि ने तुरंत इस बात की जानकारी अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों को दी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई