मध्य प्रदेश के मुरैना मे चंबल के सबसे बड़े केएस ग्रुप के ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। मामला 7000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंकों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। केएस ग्रुप के चेयरमैन रमेश चंद्र गर्ग से बंद कमरे में पूछताछ किए जाने की जानकारी भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों से सीबीआई की टीम मुरैना पहुंची है। सीबीआई के अधिकारियों ने केएस ग्रुप के चेयरमैन के घर और फैक्ट्री सहित सभी ठिकानों पर एक साथ मारा छापा है। सभी लोगों के फोन भी सीबीआई ने जब्त कर लिए हैं। चंबल के सबसे बड़े केएस ग्रुप के ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। मामला 7000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंकों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है।