उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद। हरियाणा की गायिका रेणुका पवार ने जिगर मंच पर जब 52 गज का दामन पैर में मैं मटक के चलूंगी .. गाया तो दर्शक उतावले हो गए। गाने के साथ ठुमके का असर यह हुआ कि कुछ युवक मंच की तरफ बढ़ने लगे लेकिन पुलिस ने उनको पहले ही रोक लिया।जिला कृषि विकास औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के मंच पर हरियाणा की गायिका रेणुका पंवार ने आते ही धूम मचा दी। रात साढ़े नौ बजे तक रेणुका के मंच पर नहीं आने पर दर्शकों ने शोर शराबा करना शुरू दिया। रेणुका के गाने और ठुमके को देखने के लिए पंडाल लोगों से खचाखच भर गया था। रेणुका ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया। मंच पर आते ही उसने 52 गज का दामन के बाद तेरी आख्या का यो कागज. मन करे से कोई घायल गाने के साथ डांस करना शुरू किया तो कुछ दर्शक भी कुर्सी छोड़कर डांस करने लगे। रेणुका के ठुमके का जादू दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा था। कुछ दर्शक मंच पर डांस करने के लिए जाने लगे तो पुलिस ने पहले ही रोक लिया। कई दिनों बाद कुर्सियां दर्शकों से भर गई। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को बार बार लोगों का बैठना पड़ रहा था। पुलिस कर्मियों ने रेणुका के साथ डांस करने के इरादे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। स्थिति पर नजर रखने के लिए एडीएम सिटी आलोक वर्मा जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी मौजूद रहे। दोपहर के समय पंचायत भवन के मंच से लखनऊ के धीरेंद्र पांडे एंड ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों की लोक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें राधा कृष्ण के रूप कलाकारों ने नृत्य नटिका पेश की। इसमें राजस्थान के घूमर गीत टूटे बाजू बंद , मन मन में राम जैसे गीतों ने सभी का मन मोह लिया। इसके पहले आईएएस हर्षिका सिंह, सुनील धनवंता प्रोबेशन विधि, संजीव अग्रवाल प्रशासनिक अधिकारी,आईएफटीएम, संजीव आकांक्षी, गोपी कृष्ण, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट , नावेद, शिवम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे