उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे प्लाट दिलाने के नाम पर व्यापारी से ढाई लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो आरोपियों उसे ने जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने बैंक प्रबंधक समेत छह लोगों खिलाफ केस दर्ज कराया है।पटपट सराय निवासी उमेश चंद्र गुप्ता ने कोर्ट की शरण लेते हुए बिजनौर के बुढ़नपुर फाइदापुर निवासी नीरज कुमार, लाइन पार गायत्री नगर निवासी अनिल कुमार, नीरज कुमार, कटघर के इंदिरा कॉलोनी निवासी अर्जुन सिंह, कटघर के गोविंद नगर निवासी रामतीरथ यादव और यूको बैंक की पीलीकोठी शाखा के तत्कालीन प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि अनिल कुमार से उनकी पहचान है। अनिल की सहमति पर नीरज कुमार से 100 गज जमीन का सौदा किया था। 28 जुलाई 2020 को प्लाट का बैनामा हो गया था। अनिल कुमार और अर्जुन सिंह बैनामे में गवाह बने। प्लाट की कीमत ढाई लाख रुपये तय थी। जिसमें 15 हजार रुपये नगद और दो लाख 35 हजार आरटीजीएस के माध्यम से नीरज कुमार के खाते में ट्रांसफर किए थे।छानबीन में पता चला कि अनिल कुमार, नीरज कुमार इस भूमि को पहले ही मुन्नी देवी, रज्जो व मुकेश चंद्र सागर को बेच चुके हैं। 24 अक्टूबर 2018 को आरोपी ने रजिस्ट्री कर दी थी। इस पर पीड़ित ने आरोपियों से रकम वापस मांगी, तो अनिल ने 15 अगस्त 2022 को छह लाख का यूको बैंक का एक चेक उमेश चंद्र को दिया था। पीड़ित ने बैंक आफ बड़ौदा में चेक जमा किया, लेकिन आरोपियों ने बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक से साठगांठ करते हुए चेक बाउंस करा दिया। रुपये वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे अभी कुछ सही से पता नहीं चल सका हे
You have observed very interesting points!
ps decent site.Blog monry