मुरादाबाद समाचार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला के उमरी कलां डेरा में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे कच्ची शराब बिकने की सूचना पर गए सिपाही विजय कुमार और सर्वेश कुमार पर शराब तस्कर के परिवार ने लोहे के पाइप और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में दोनों सिपाही घायल हो गए। हमले में घायल सिपाही सर्वेश कुमार की हालत गंभीर बताई गई है।
कांठ थाने की उमरी कलां डेहरा चौकी पर तैनात सिपाही विजय कुमार ने बताया की शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने साथी सिपाही सर्वेश कुमार के साथ बाइक से गांव में कच्ची शराब बिकने की सूचना पर गांव में गए थे। सिपाहियों की बाइक जसवंत उर्फ खन्ना के मकान के सामने पहुंची।
इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे जसवंत उर्फ खन्ना, उसके भाई देशराज, जीवन, अंकित, उसकी पत्नी ऊषा, निपेंद्र और रतिया पत्नी रामकिशोर ने सिपाहियों को घेर लिया। लोहे के पाइपों और धारदार हथियारों से दोनों पर हमला कर दिया। इसी दौरान हमलावर सिपाहियों से कह रहे थे पुलिस ने पहले भी उनके परिवार के वीर सिंह को कच्ची शराब के साथ पकड़ा लिया था। इसके बाद आरोपी दोनों सिपाहियों को घर के अंदर खींचकर ले गए और जमकर पीटा। जिसमें दोनों सिपाही घायल हो गए। सिपाहियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों एकत्र हो गए। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने बमुश्किल इन लोगों से छूटकर बाइक से भागकर जान बचाई। सूचना पर कांठ और छजलैट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सिपाही विजय ने दो महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ जान लेवा हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने इस परिवार के वीर सिंह को कच्ची शराब की तस्करी में जेल भेजा था। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।
सिपाहियों हमले की घटना को छिपाती रही पुलिस
डहरा में बृहस्पतिवार की रात सिपाही विजय कुमार और सर्वेश कुमार पर जानलेवा हमला किया था। एक सिपाही की हालत अब भी गंभीर बनी हुई बावजूद पुलिस इसके इस घटना को छिपाती रही है। जबकि घटना डहरा चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई थी।