मोदीजी आपको एक बात बताये, 4 जून 2024 चुनाव परिणाम आये थे, तब से लगातार मन मे मंथन चल रहा था कि आखिर आप इस बार 240 पर कैसे अटक गये फिर कई बाते बिचार करने योग्य निकली आप थोड़ा ध्यान दीजियेगा, वैसे पता नहीं ये लेख आप तक पहुंचेगा या नहीं लेकिन मुझे विस्वास है मेरे ये विचार आप तक किसी न किस माध्यम तक पहुँच जायेगे
1. वर्ष 2014 में देश में चुनाव आया तो आपने कहा मैं प्रधानमंत्री नही हूँ मै तो प्रधान सेवक हूँ, देशवासियों ने जबरदस्त स्वागत किया, बदले में आपने देश हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए, मजा आ गया, मजा आ गया
2. समय बदला और 2019 में आप ने कहा कि मै तो देश का चौकीदार हूँ, आपने चौकीदार की अर्जी दी…देश की जनता ने पहले से भी ज्यादा भर भर के आशीर्वाद दिया…
और इस दूसरे टर्म में आपने पहले की अपेक्षा देश हित में और कई अभूतपूर्व काम किए साथ ही संसार में यश और नाम खूब बढ़ा हमे बहुत खुशी हो रही थी। मजा आ रहा था
3. फिर भी बहुत तकलीफ थी, जिस जिहादी कौम का भरोसा पृथ्वीराज चौहान भी नही जीत पाए, उनका भरोसा आप जितने में लगे रहे, दस सालों मे मध्यम वर्ग को भूल गये..
4. अमीरों को मांगने की जरूरत नही होती… गरीबों को राशन, मकान, दे रहे हो, फिर मध्यम वर्ग को क्या मिला कभी सोचा नही सोचा…
अल्पसंख्यकों मिलाने के लिए आपके अनूठा प्रयोग से कोर वोटर नाराज होते रहे ..ये आपने ही कहा था ना की मुसलमानो के एक हाथ मे कुरान और दूसरे हाथ मे कंप्यूटर होना चाहिए… ठीक विल्कुल ठीक… फिर हिन्दुओं के हाथ मे क्या होना चाहिए…? कभी बताया नही बताया खैर बदले मे मुसलमानो ने आप के हाथ मे घंटा पकड़ा दिया है
पूरे साठ सालों में जितना लाभ उनको कांग्रेस ने नही दिया उससे कई गुना आपने इनको 10 सालो में मकान शिक्षा स्वास्थ्य गैस बिजली पानी सड़क रेल सबकुछ दिया…
5.आपके फैसले से आपके लोग दुखी हुए फिर भी आपके साथ दुखी भाव से खड़े रहे…लेकिन जब चुनाव का वक्त आया तो…
आपने सरकार बचाने या चुनाव जीतने का नारा ही नही दिया जबकि
साइकोलॉजिकल नैरेटिव “अबकी बार चार सौ पार” का कर दिया…
6.आप के वोटर बाहर ही नही निकले क्योंकि सब यही सोचते रहे अरे 400 पार तो हो ही जायेगा, एक मेरे वोट से क्या होगा…
7.आपने कांग्रेस और राहुल गांधी और विरोधियों को सड़क पर उतार दिया। आपसे दूसरी बड़ी गलती यही हो गई
8. बंगाल मे आप के कार्यकर्त्ता मरते रहे, प्रताड़ित होते रहे, रोते रहे कलपते रहे.. मगर पूर्ण बहुमत की सरकार होते हुए भी आप ने कुछ नही किया अजी कार्यकर्त्ता तो छोड़िए CBI, ED को भी पीटते रहे आप ने कुछ नही किया ममता को हटाया क्यूँ नहीं बर्खास्त करना चाहिए
9.आज उस राहुल का कद इतना बड़ा हो गया कि उसने अपने मामूली से कार्यकर्ता से आपकी अमेठी वाली प्रत्याशी जिसने कभी स्वयं राहुल को हराया था को भारी अंतर से पटकवा दिया..खैर
जूता महँगा हो अथवा सस्ता उसे सर पर नही रखते..
किंतु आप के समझ मे नही आया विल्कुल समझ नही आया…
10. आप नही माने बीजेपी वाशिंग पाउडर से धो धो कर दूसरी पार्टी के भ्रष्टाचारियों को पनाह देते रहे.. क्योंकि आपको विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनना था।
11.जो आप के पुराने कार्यकर्ता थे, वो मुँह ताकतें रहे, गैरों को टिकट देते रहे ये वही आप के कार्यकर्त्ता थे जो 2014 और 2019 चुनाव में जान और धन लुटाते रहे….
अभी भी वक्त है पैंतरे बदलिए और खुद को संभालिए, आप देश चला रहा है फैसले दो आदमी मिल कर थोप देते है। योगीजी और आरएसएस को भी सुनिए समझिए
12.बीजेपी अयोध्या से हार गए है जानते है क्यों हारे? क्योंकि आप ने राम भक्तो पर गोलिया चलवाने वाले को पदम् श्री आदि से सुशोभित किया?किया ना?तो फिर वहाँ के पब्लिक ने राम द्रोही को जितवा दिया तो क्या गलत किया और इससे बड़ा प्रमाण क्या चाहिए की देशद्रोहियों को सिर्फ आपका फ्री माल चाहिए
आपको वोट नहीं देंगे
शुक्र मनाइए की अच्छे काम की वजह से जाग्रत हिन्दू के कारणआपकी सरकार अंतिम समय में बन गई है .अपने इस टर्म में राजनीति से ऊपर उठकर विकास और हिन्दुत्व का ऐसा मापदंड तय कीजिए की विश्व के मानचित्र पर विकसित, समृद्ध और सशक्त भारत की मजबूत और सुदृढ़ स्थिति हो।
आखिर में आप ने पार्टी और देश को टू मैन कम्पनी के तरीके से 10 वर्ष चलाया है इस रवैये को अब थोड़ा बदल दीजिये,और थोड़ा अपने नेता और कार्यकर्ताओं कि बात पर ध्यानदेनाचाहिए थोड़ा हिन्दू मध्यम वर्ग की भी चिंता कीजिये जिसने भाजपा और जनसंघ को अपने खून से पाला है।


































