छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अमर उजाला की खास पेशकश ‘विधायक जी कहिन’ कार्यक्रम में हम छत्तीसगढ़ के नामी-गिरामी राजनीतिक हस्तियों से सीधी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अमर उजाला की खास पेशकश ‘विधायक जी कहिन’ कार्यक्रम में हम छत्तीसगढ़ के नामी-गिरामी राजनीतिक हस्तियों से सीधी बातचीत पेश करते हैं। अपने पाठकों को प्रदेश के चुनावी हालात और सियासत से रू-ब-रू कराते हैं। सियासी समीकरणों और उठापटक से अवगत कराते हैं। इस कड़ी में आज हम रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा के साक्षात्कार को उन्हीं की जुबानी आपके सामने पेश कर रहे हैं। जवाब: देखिए मुद्दे तो हमारे सीएम भूपेश ने इतने बड़े-बड़े दिए हैं, जिसे पूरा हिंदुस्तान मान रहा है। उनके कई सारे मुद्दे जैसे- बिजली बिल हाफ, बेरोजगारी भत्ता आदि सुविधाएं देने में सीएम ने कहीं कोई कमी नहीं की है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में 70 से 80 फीसदी सड़कें बन चुकी हैं। सुंदर-सुंदर गॉर्डन बन चुके हैं। तालाबों का सौंदर्यीकरण हो चुका है। सभी जगह लाइट सुंदर-सुंदर लग चुकी है। शहर की जनता की मूलभूत सुविधाओं को हमने पूरा किया है। मुख्यमंत्री की योजनाओं को पूरा देश सराह रहा है।जवाब: बेरोजगारी, बिजली बिल योजना, ऐसे कई सारी योजनाएं हैं, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरे किए हैं। किसानों का कर्जामाफ किया है। कई सारी योजनाएं हैं, जो मुख्यमंत्री ने दिए हैं, जिसे पूरा हिंदुस्तान मान रहा है। बीजेपी का काम है बोलना। वह विपक्ष में है, तो बोलेगी ही। मुख्यमंत्री इन दिनों युवाओं से संवाद कर रहे हैं। हाल ही में युवा संवाद कार्यक्रम में रायपुर का इनडोर स्टेडियम पूरा खचाखच भरा हुआ था। इतने ही युवा बाहर भी खड़े थे। युवाओं में जोश था। युवा सीएम को सुनना चाहते हैं। उन्हें देखना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं के सभी प्रश्नों का जवाब भी दिया और उनकी मांगों को मौके पर ही मंच से पूरे कर दिए। जवाब: मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा है कि शराबबंदी के लिए धीरे-धीरे लोगों को जागरूक करना है। बहुत सारी संस्थाएं भी यह काम कर रही हैं। धीरे-धीरे लोगों को जब समझ आ जाएगा कि नशे से हमें कितना नुकसान हो रहा है। जब जागरूकता आ जाएगी तो धीरे-धीरे अपने आप ही नशाबंदी हो जाएगी। सवाल: बीजेपी पीएम आवास समेत कई केंद्रीय योजनाओं की सफलता गिना रही है, ऐसे में कांग्रेस की क्या रणनीति होगी? जवाब: देखिए बीजेपी अगर 15 साल काम की होती, तो इतनी बुरी तरीके से नहीं हारती। 13 से 14 सीटों पर सिमट कर रह गई। दावा करते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री रमन ने कहा था कि 1 साल के लिए कमीशन लेना बंद कर दो, तो हमारी सरकार बन जाएगी पर वह कहां माने। उन्होंने 15 साल में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी काम नहीं किया। काम किए होते, तो इतनी बुरी तरह से कैसे हारते?जवाब: उनका कहना ठीक है, उन्हें साढ़े चार साल तक मैं नहीं दिखा पर छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है, यदि वो घर से निकलते तब तो देखते। वह घर से निकलते ही नहीं हैं। साढ़े चार साल के बाद जब चुनाव नजदीक है, तो उन्हें ये बात याद आ रही है। वो घर से निकलते तो मैं उन्हें जरूर दिखता। मैं दिनभर सड़क और चौक-चौराहों पर नजर आ जाऊंगा। स्कूटर से घूमता रहता हूं। छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि मैं कहां बैठता हूं। मुझे लगता है कि वह खुद नहीं निकले साढ़े चार साल तक, इसलिए उन्हें मैं दिखाई नहीं दिया। जवाब: साढ़े 4 साल तक बीजेपी को ना घेराव की याद आई और ना समस्याएं दिखीं, ना कोई काम की याद आई। सब बातें करते थे कि कांग्रेस सरकार अच्छा काम कर रही है। भूपेश सरकार रिपीट होगी, लेकिन अब ऊपर से उनके ऊपर हंटर पड़ रहा है, तो वह घर से अब बाहर निकले रहे हैं। धरना-प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं। साढ़े चार साल तक जनता ने मुख्यमंत्री और विधायकों के कार्यकाल को देखा है। अब वह कुछ भी कर लें, उनकी दाल गलने वाली नहीं है। सवाल: भूपेश सरकार ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी का ऐलान किया, क्या लगता है कर्जमाफी, बोनस की तरह ये दांव भी मास्टरस्टोक साबित होगा होगा? जवाब: 101 परसेंट। सीएम भूपेश बघेल जो भी दांव लगाते हैं, सोच समझकर और परखकर दांव लगाते हैं। कोई भी उनका दांव फेल नहीं होता है। वास्तव में वह जनता के हित के लिए काम करते हैं। बीजेपी जनहित में काम नहीं करती थी। भूपेश बघेल जनहित में काम करते हैं, इसलिए उनके सारे दांव सफल होते हैं। सवाल: चुनाव से तीन महीने पहले कांग्रेस में फेरबदल हुआ है? इसे बीजेपी आदिवासी और छत्तीसगढ़ के साथ विश्वासघात करार दे रही है, क्या कहेंगे? जवाब: किस चीज का विश्वासघात हुआ है? यह तो सीएम का अधिकार है, जिसको जहां चाहे बैठा दें। किसको नुकसान होगा? आदिवासी मंत्री को हटाकर आदिवासी को बैठा दिया है। कोई नाराजगी की बात नहीं है। टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वह भी काफी खुश हैं। उनके स्टेटमेंट पढ़िए, काफी खुश हैं। कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है। इसे देखकर बीजेपी बौखला गई है और अनाप-शनाप अनर्गल बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस में कोई विवाद नहीं बचा है। पहले भी नहीं था। पहले जो थोड़ा बहुत था, वह अब नहीं रहा, इसलिए बीजेपी परेशान है।