उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के गांव हरदोई में हुए हत्याकांड में मृतक के भाई छोटे लाल ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि सात साल पहले मेरी भतीजी को घर से उठा ले जाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट तो दर्ज की थी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। इससे उनके हौंसले बुलंद हो गए और मेरे भाई को मार डाला। मृतक साहब सिंह के छोटे भाई छोटेलाल ने बताया कि हम दो भाई थे। अपने परिवार के साथ इटावा में रहते हैं। गांव में बड़े भाई साहब सिंह रहते थे। भाभी और बड़ी भतीजी की मौत हो चुकी है। बड़े भाई अपनी छोटी बेटी अंजू के साथ ही अकेले रहते थे। उनका बेटा अंकित फिरोजाबाद में पेटिंग का काम करता है और काफी समय से वहीं रह रहा है। बताया कि भाई की हत्या करने वाले हत्यारोपियों में ही तीन आरोपियों ने 2016 में बड़ी भतीजी को घर से उठा लिया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। दो दिन बाद पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली थी। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही थी।बिटिया के 164 के बयान भी न्यायालय में दर्ज कराए गए थे। वर्ष 2019 में हमने पीड़िता अपनी भतीजी की शादी कर दी थी, लेकिन वह सदमे से उभरी नहीं पा रही थी। 2022 में उसकी मौत हो गई थी। आरोपी तब से रंजिश मान रहे थे। वह आए दिन धमकियां देते रहते थे। यदि पुलिस ने पहले सतर्कता दिखाई होती बेखौफ आरोपियों ने मेरे भाई की इस तरह निर्मम हत्या न की होती। मृतक के छोटे भाई छोटेलाल ने बताया कि रात में छोटी भतीजी और भाई ने एक साथ खाना खाया था। इसके बाद भाई घर के बाहर चबूतरे में डले टिनशेड में लेट गए। बिटिया करीब चार सौ मीटर दूर गांव के ही मंदिर पर हो रही रासलीला देखने चली गई थी। वह करीब 12 बजे लौट कर आई, तो पिता को बताकर वह भी पास में पड़ी चारपाई पर सो गई। सुबह पिता का शव देखकर वह बेसुध हो गई। घर के बाहर सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हमला कर पड़ोसियों ने हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। मृत के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ग्राम हरदोई निवासी किसान साहब सिंह (60) बुधवार रात घर के बाहर बने टिनशेड के नीचे सो रहे थे। उनके पास में ही दूसरी खटिया पर उनकी नाबालिग बेटी सो रही थी। रात करीब दो बजे धारदार हथियार से पड़ोसियों ने उनकी हत्या कर दी। सुबह करीब पांच बजे बेटी जागी, तो खून से लथपथ पिता का शव देखकर चीख पड़ी। रोने की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण एकत्रित हो गए। हत्या की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह और फोरेंसिक टीम ने भी जांच-पड़ताल की। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि वृद्ध का पड़ोस में रहने वाले युवकों से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। मृतक के पुत्र अंकित ने थाने में तहरीर दी कि जमीन को लेकर पिता का विवाद हुआ था। इसी खुन्नस में पड़ोस के पांच लोगों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने धर्मेंद्र, रवि, राजेश उर्फ मास्टर और कैलाश निवासी ग्राम हरदोई व शीशपाल निवासी ग्राम हवेली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि सात साल पहले परिवार की एक युवती के साथ इन्हीं आरोपियों ने दुष्कर्म किया था। तब से यह रंजिश मानने लगे थे और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इस बीच उस युवती की वर्ष 2022 में मौत भी हो गई थी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गई है। जमीन के विवाद के बाद हत्या बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है। सात साल पहले हुई दुष्कर्म की घटना की बात भी पीड़ित पक्ष ने बताई है। उस पहलू पर भी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे