उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर। जिले के 12 विकास खंड के 24 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में ज्यादातर गांवों में ग्रामीणों ने पेयजल, आवास, शौचालय का मुद्दा उठाया। ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित चौपाल में अधिकारियों ने सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जानकारी दी सिटी विकास खंड के राजपुर स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान उषा देवी की अध्यक्षता में प्रभारी बीडीओ शशिकांत ने ग्रामीणों की फरियाद सुनी। इस दौरान ज्यादातर मामले आवास, राशन कार्ड से जुड़े रहे। इस अवसर पर सचिव दिनेश कुमार सरोज, मंजय यादव, एडीओ एसटी जय गणेश पांडेय, अजीत शुक्ला, सौरभ गोड़, तरुण भारती, जेई एमआई उपेंद्रनाथ तिवारी आदि रहे। भिस्कुरी में ग्राम प्रधान लालजी की अध्यक्षता में एडीओ पंचायत सिटी केके सिंह ने ग्रामीणों की फरियाद सुनी। भीषण गर्मी में ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को प्रमुखता से उठाया। कहा पर्याप्त बिजली के अभाव में पानी टंकी से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सुबह, शाम टंकी से पानी दी जाती है। जबतक ग्रामीण बाल्टी लेकर नल तक पहुंचते हैं पानी बंद हो जाता है। इस दौरान एडीओ एजी चंद्रशेखर शर्मा, सचिव अंकित तिवारी, बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर इंद्रकला मिश्रा आदि रहे। जिगना, विकास खंड छानबे के ग्राम पंचायत रसौली व भटेवरा में बीडीओ हरिओम गुप्ता की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने, किसान सम्मान निधि न पाने वाले किसानों ने अपनी बात प्रमुखता से रखा तथा गांव में कैंप का आयोजन कर सुधार कराने की मांग की। रसौली में उर्मिला ने हैंडपंप, रमदेई ने आवास की मांग किया। भटेवरा में सूरज कुमार मौर्य ने संपर्क मार्ग बनवाने की मांग की। इस अवसर पर एडीओ पंचायत प्रभाशंकर,एडीओ कृषि दयाराम चौकसे, एडीओ सहकारिता वेद प्रकाश, ए डी ओ समाज कल्याण प्रेमचंद पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अजय मिश्र व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के अलावा सचिव उत्तम सिंह यादव, शैलेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान कलावती देवी, विकास कुमार लालमणि पाल रहे। पटेहरा, विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहरा व देवरी उत्तर में बीडीओ शैलेन्द्र सिंह ने चौपाल में ग्रामीणों की फरियाद सुनी। चौपाल में जल निगम, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, सप्लाई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित होने से समस्या निस्तारण में समस्या हुई। देवरी उत्तर में ग्राम सचिव अरुण शुक्ला की उदासीनता से चौपाल में ग्रामीणों की नगण्य रही। बीडीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बेलहरा में आठ व देवरी उत्तर में छह मामले प्राप्त हुए। जिसमें दो-दो मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस दौरा एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण उपाध्याय, विंध्यवासिनी पाठक, सुरेंद्र कुमार शोधार्थी, प्रदीप कुमार सिंह, जेई एमआई बृजमोहन, प्रधान रमाशंकर सिंह पटेल व प्रियम मौर्य रही। हलिया, बीडीओ कुलदीप कुमार ने ग्राम पंचायत बेलाही तथा कुशियरा स्थित पंचायत भवन पर ग्रामीणों की फरियाद सुने। निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सुक्खीचंद्र सिंह, प्रदीप, आशा ,अमृतलाल, छोटेलाल, लच्छू आदि ग्रामीणों ने हलिया से कुशियारा वन विभाग से गांव तक गुजरने वाली सड़क बनवाने की मांग किया। इसके अलावा चौपाल में राशन कार्ड, पेयजल, आवास, विधवा, वृद्धा पेंशन पर भी ग्रामीणों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।