मेरठ समाचार उत्तर प्रदेश के मेरठ मे स्क्रैप कारोबारी गौरी शंकर मिश्रा (66) का शव बुधवार देर रात दिल्ली-दून हाईवे पर एमआईईटी के सामने रोड पर मिला। उनके बाल नोंचे गए थे। चेहरे पर चोट के निशान थे। एक पैर अलग हो गया था। जानी पुलिस हादसे में मौत होना बता रही है। परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जिस जगह शव मिला है, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वे सड़क पर खुद गिरते नजर आ रहे हैं। उसके बाद उनको एक ट्रक ने कुचल दिया। वे तीन दिन कहां थे, इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं।
अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चार दिन से पिता की तलाश में भटक रहे सनी और दीपक का शव देखकर बुरा हाल हो गया। गौरी शंकर मिश्रा की पत्नी बदहवास हो गईं। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की। बताया कि उनके बाले नोंचे हुए मिले हैं। सर और मुंह पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने कहा कि उनकी हत्या करने के बाद मामले को हादसा दर्शाने के इरादे से हाईवे पर शव फेंका गया है। भतीजे चंद्रहास ने बताया कि उनको धमकी मिलती रहती थी कि हापुड़ रोड पर हमारा इलाका है, यहां स्क्रैप का काम नहीं करो। कहीं ऐसा तो नहीं है, इसी रंजिश में उनकी हत्या की गई हो। संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच करे। where ia meerut