उत्तर प्रदेश के मेरठ मे जानीखुर्द। गांव जानी कला में खेत की डोल को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। जिसमें एक युवक फावड़े के वार से घायल हो गया। वहीं विवाद में शामिल रहे 55 वर्षीय किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं किसी भी पक्ष ने घटना की तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।जानी कलां निवासी नवाब के दो पुत्र नौशाद और दिलशाद के बीच खेत की डोल को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। शनिवार को दोनों भाइयों में खेत की डोल को लेकर घर के पास ही कहासुनी होने लगी। आरोप है कि दिलशाद के पुत्रों ने नौशाद के पुत्र आजाद के सिर में फावड़े से वार कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान झगड़ रहे नौशाद की हालत अचानक खराब हो गई। वह जमीन पर गिरकर अचेत हो गया। परिजन उसे तुरंत मेरठ स्थित प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने नौशाद को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक नौशाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानी थानाध्यक्ष राजेश कंबोज का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से खेत की डोल को लेकर विवाद था। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में नौशाद की संदिग्ध मौत हो गई है। उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। नौशाद पक्ष ने दिलशाद पक्ष पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है, लेकिन तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही नौशाद की मौत के कारण का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे