मेरठ समाचार उत्तर प्रदेश के मेरठ मे एक मिठाई की दुकान पर रसगुल्ले के पैसे नहीं देने पर मारपीट की व हलवाई के पीछे पिस्टल लेकर दौड़ने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हे रसगुल्ले के रुपये मांगने पर हलवाई मोहम्मद राशिद के पीछे पिस्टल लेकर दौड़ने के मामले में पुलिस ने अनस, समीर, जिशान और जुबैर के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया है।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाश पिस्टल लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितंेद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं गृह क्लेश में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही हे