मेरठ समाचार उत्तर प्रदेश के मेरठ मे छात्र गुटों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। वीडियो कॉल पर भी कई बार एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद फिर विवाद हो गया और मारपीट तक की नौबत पहुंच गई। यह मामला शिक्षकों तक पहुंचा तो पुलिस बुला ली। एसओ लालकुर्ती इंदु वर्मा का कहना है कि छात्र गुटों के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के परिजन आए थे। जिन्होंने थाने में लिखित में समझौता कर लिया.
मेरठ कैंट स्थित एक सीबीएसई स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्रों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। दोनों गुटों के छात्रों ने वीडियो कॉल पर एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने स्कूल प्रशासन को भी बुला लिया। परिजनों और पुलिस ने छात्रों की जमकर क्लास लगाई। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।