उत्तर प्रदेश के मऊ शहर मधुबन थाना क्षेत्र के शिशवा गांव में मंगलवार की भोर में एक ग्रामीण के घर पर सिलेंडर में लीकेज के चलते रिहायशी मड़ई में आग लग गई। परिवार के सदस्य आग पर काबू पाते तब तक आग ने पूरी मड़ई को अपने आगोश में ले लिया। आगलगी की घटना में मड़ई में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के शिशवा गांव निवासी ताराचंद्र चौहान पुत्र बुद्ध चौहान खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता है।10 मई को उसकी बेटी रेखा का विवाह है, इसको लेकर ही मंगलवार की दोपहर उसकी रिहायशी मड़ई के बाहर बारात को लेकर मिठाई तैयार हो रही थी। इसबीच सिलिंडर में लीकेज से आग लग गई। हलवाई और परिवार के सदस्य समझ पाते जब तक आग ने पूरी मड़ई को अपने आगेश में ले लिया। पुलिस मामले की जङ्क्ज कर रही हे