उत्तर प्रदेश के मथुरा में हाइवे थाना क्षेत्र स्थित नरहौली पुल के पास शनिवार शाम युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक ने देर रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मोबाइल फोन के आधार पर युवती की शिनाख्त हरियाणा में यमुनानगर निवासी वंशिका और युवक की पहचान करनाल के विवेक के रूप में हुई है। दोनों के शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।पुलिस के मुताबिक शाम करीब पांच बजे युवक-युवती के आगरा से मथुरा आ रही मालगाड़ी के आगे कूदने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि युवक गंभीर घायल था। मोबाइल फोन के आधार पर युवती की पहचान वंशिका बाली (19) पुत्री रवि बाली निवासी माॅडल टाउन, फूसगढ़ पार्ट 2, थाना सदर, यमुनानगर (हरियाणा) और युवक की शिनाख्त विवेक गुप्ता (19) पुत्र महेश गुप्ता निवासी मकान नंबर 271, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, उत्तमनगर, करनाल के रूप में हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि देर रात उपचार के दौरान विवेक की भी मौत हो गई। युवक की जेब से शुक्रवार की अंबाला से ऋषिकेश तथा ऋषिकेश से मथुरा की टिकट मिली है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों बृहस्पतिवार को घर से निकले हैं।पुलिस को युवक-युवती की जो फोटो विवेक के मोबाइल से मिली है, उसमें दिख रहा है कि वंशिका की मांग भरी हुई है। इससे जाहिर हो रहा है कि विवेक और वंशिका ने शादी कर ली थी। फोटो शुक्रवार का बताया जा रहा है, उस दिन दोनों ऋषिकेश में थे। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांज में पता चला है कि दोनों परिजनों की इच्छा के बगैर शादी करना चाहते थे और इसी वजह से घर से निकले। ऋषिकेश में किसी मंदिर या आश्रम में दोनों ने शादी कर ली और इसका फोटो भी लिया। इसके बाद वे मथुरा पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे