उत्तर प्रदेश के मथुरा। शहर कोतवाली पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी गईं मूर्तियां बरामद की हैं। साथ ही मूर्ति चोरी करने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है। रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के निकट स्थित अखाड़ा गिरधर वाली बगीची में बने मंदिर से ठाकुर राधा-किशन की पीतल की मूर्ति, दो गोपाल की मूर्ति एवं छोटे किशन की दो मूर्तियां चोरी हो गईं। दिनदहाड़े हुई चोरी से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने चौपिया पाड़़ा निवासी प्रमोद चतुर्वेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को पुलिस ने मूर्ति चोरी के आरोप में डेंपियर नगर स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास से प्रदीप उर्फ मक्खी और उसके नाबालिग सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गईं मूर्तियां भी बरामद कर लीं। पुलिस ने चोरी के आरोप में दोनों को कोर्ट में हाजिर किया। यहां से एक को जेल तथा दूसरा नाबालिग होने के कारण उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे