उत्तर प्रदेश के मथुरा मे मौसम तीसरे दिन सोमवार को भी खराब रहा। शहर सहित जिलेभर में हवाएं चलने के साथ झमाझम बारिश हुई। शहर में आधा घंटे की बारिश से ही हालात बिगड़ गए। जगह-जगह जलभराव होने व पुलों के नीचे पानी भरने से रास्ते बंद हो गए। जाम के हालत बन गए। लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कस्बा नौहझील के गांव में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया। दोपहर बाद अचानक काले बादल छा गए और थोड़ी ही देर में बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश के चलते शहर में जलभराव हो गया। चारों तरफ सड़कों पर पानी भर गया। पुराना बस स्टैंड स्थित रेलवे पुल, नए बस स्टैंड स्थित रेलवे पुल, भूतेश्वर स्थित रेलवे पुल के नीचे तो हालात एकदम खराब हो गए। कई वाहन तो पानी में फंसकर बंद हो गए। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। वहीं बीएसए कॉलेज रोड, महोली रोड, भूतेश्वर रोड, स्टेट बैंक चौराहा, पुराना बस स्टैंड रोड, होलीगेट, छत्ता बाजार, डीग गेट, मसानी, मोतीकुंज, सदर बाजार, कृष्णापुरी, अंबाखार, अंतापाड़ा, बंगाली घाट आदि स्थानों पर घुटनों तक पानी भर गया। पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन रास्तों में भरे पानी के चलते सड़कों पर बाइक चालकों ने सड़कों पर पानी भरने के चलते अन्य सड़कों से निकलने का प्रयास किया लेकिन जिधर भी गए उधर ही सड़कों पर पानी भरा मिला और जाम लगा नजर आया। शहर की पुरानी बस्तियों, मोहल्लों, कॉलोनियों के घरों में पानी भर गया। लोग बाल्टियों, डिब्बों से पानी निकालते नजर आए।
इधर, थाना नौहझील के गांव मकरंदगढ़ी निवासी सुमित्रा (32) पति धर्मेन्द्र उर्फ कालू दोपहर करीब 2:15 बजे घर की छत से उपलों को नीचे उतार रही थी। इसी दौरान बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली महिला के ऊपर गिर गई। महिला बुरी तरह झुलस गई। मकान में भी दरार आई हैं। चीख पुकार सुनकर लोग एकत्रित हो गए। महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही हे