उत्तर प्रदेश के मथुरा। महापौर की शपथ लेने के बाद विनोद अग्रवाल एक्शन मूड़ में आ गए हैं। चुनाव के दौरान किए गए वायदों पर खरा उतरने के लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं। मसानी से भूतेश्वर मार्ग पर बंद टेंपो एवं ई-रिक्शा का संचालन सोमवार से महापौर के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुआ। पिछले कई माह पूर्व यातायात सुधारने के नाम पर मसानी चौराहे से भूतेश्वर तक टेंपो और ई-रिक्शा का संचालन बंद कर दिया गया। इस कारण स्थानीय लोगों के साथ विद्यार्थियों एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। टेंपो एवं ई-रिक्शा न होने के कारण घंटों धूप में खड़े रहकर सिटी बस का इंतजार करना पड़ता था। गत दिवस महापौर विनोद अग्रवाल के समक्ष लोगों ने यह मामला रखा। सोमवार को महापौर ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर मसानी से मसानी चौराहे से भूतेश्वर तक टेंपो और ई-रिक्शा का संचालन शुरू करा दिया। महापौर ने बताया कि शहर का मुख्य मार्ग होने के कारण काफी समय से उनके पास इस मार्ग पर टेंपो, ई-रिक्शा बंद होने की शिकायत आ रही थी। साथ ही लोग इस मार्ग पर टेंपो और ई-रिक्शा संचालन की मांग भी कर रहे थे।