उत्तर प्रदेश के मथुरा। जनपद में शुक्रवार को झोलाछाप चिकित्सकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग इलाकों में 36 क्लिनिक सील कर दिए गए।जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई से अवैध तौर पर क्लिनिक संचालन करने वालों में अफरातफरी मच गई। देर रात तक संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।जनपद के देहात ही नहीं शहरी क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन्हों ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सीएमओ को प्रशासन की टीम के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम से निर्देश के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में 36 झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक पर छापामार सील कर दिए गए। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय नायब तहसीलदार भी टीम के साथ मौके पर रहे।जांच में पता चला है कि सभी क्लीनिक बिना वैध पंजीकरण और दस्तावेज के संचालित किए जा रहे थे। उधर, कार्रवाई की भनक लगते ही क्लिनिक संचालक शटर नीचे गिराकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे