उत्तर प्रदेश के मथुरा। जंक्शन पर अपने परिजनों से बिछुड़ी छह वर्षीय मासूम को जीआरपी ने अथक प्रयास के बाद परिजन के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी। बालिका राजस्थान के एक परिवार के साथ आई थी और अधिक जानकारी देने में असमर्थ थी। जंक्शन पर जीआरपी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान छह वर्षीय बालिका रोती हुई मिली। बालिका को जीआरपी टीम अपने साथ ले आई तथा उससे पूछताछ की जिम्मेदारी जीआरपी की आरक्षी रेखा राजौरिया तथा उप निरीक्षक सुरेश चंद्र को दी गई। बालिका से पूछताछ की तो अपने पिता का नाम चंद्रभूषण बताया परंतु पूरा मोबाइल नंबर नहीं बता सकी। इसके बाद जंक्शन के प्लेटफार्म के सीसीटीवी खंगाले गए और देखा गया कि बालिका के माता पिता किस रास्ते कहां से गए हैं। इसकी जानकारी टेंपों वालों से भी ली गई। काफी प्रयास के बाद जीआरपी की टीम बालिका के परिजन को खोजने में सफल रही। निरीक्षक विकास सक्सैना ने बताया कि बालिका को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।