उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले मे गोवर्धन। गिरिराज महाराज की तलहटी में अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर 22 अप्रैल गिरिराजजी चंदन के लेप के शृंगार के बीच दर्शन देंगे। प्रभु को देसी-विदेशी पुष्पों से फूल बंगला सजाया जाएगा। मुकुट मुखारविंद मंदिर के सेवायत सौरव शर्मा ने बताया कि फूल बंगले के लिए मलेशिया से खास तरह का पुष्प कॉकरेट गिरिराजजी की सुंदरता को बढ़ाएंगे। गुलाब, गेंदा, गिलाट, मोगरा, पान पराग के पत्ते, चमेली का प्रयोग सजावट में किया जाएगा। गुलदावरी और कुंद के पुष्प इंदौर और बंगलुरू से मंगाए गए हैं। रजनीगंधा दिल्ली से आएगा। प्रसिद्ध मंदिर दानघाटी, मुकुट मुखारविंद, हर गोकुल, जतीपुरा स्थित मुखारविंद मंदिर, हरदेव मंदिर में अक्षय तृतीया पर फूल बंगला सजाए जाएंगे। सेवायत पवन कौशिक ने बताया कि गिरिराजजी के मंदिरों में अक्षय तृतीया को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। ठाकुरजी को गर्मी से बचाव के लिए शीतल खाद्य वस्तुएं ठंडाई, आम का रस, लस्सी के साथ प्रभु को चंदन का लेप लगाया जाएगा। पूरे परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह ठंडे पेयजल के रूप में शिकंजी, तरबूज-खरबूज का सेक, बादाम की ठंडाई आदि का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया जाएगा। यह मथुरा नागरी आस्था का केंद्र हे यहा आज भी लोगो का मानना हे यहा भगवान का वाश हे