मथुरा समाचार उत्तर प्रदेश के मथुरा मे राधाकुंड मार्ग निवासी ओंकार टेंपो चलाकर पत्नी सुनयना, मां और बहन पूजा और लक्ष्मी का पालन-पोषण करता है। मंगलवार को दंपती में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर ओंकार ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। तभी पीछे से पत्नी सुनयना ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके चलते दोनों की हालत खराब हो हो गई।
पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से जिला अस्पताल और फिर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेज दिया गया। गृहक्लेश के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने मथुरा और फिर आगरा रेफर कर दिया है।पुलिस मामले कि जांच कर रही हे