उत्तर प्रदेश के मथुरा। सौंख क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर दो युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल स्थल का निरीक्षण किया। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थाना मगोर्रा के गांव उमरी में ग्राम पंचायत प्रधान के चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों ने विवाद चल रहा था। शनिवार करीब दस बजे राजेन्द्र सिंह परिजनों के साथ घर में बैठा था। तभी उमरी निवासी गौरव, राजू उर्फ राजकुमार आए और अशब्द कहते हुए तमंचे से गोली चला दी। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई ।राजेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दोनों नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि चुनावी रंजिश में गोली चलाई गई है जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा पुलिस मामले की जांच कर रही हे