उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जमुनापार क्षेत्र स्थित शिवनगर निवासी युवक की बृहस्पतिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का रेलवे ट्रैक पर शव मिला। मृतक के हाथ पर पैन से नाम और नंबर लिखा होने पर उसकी शिनाख्त हुई। वहीं जेब से सुसाइड नोट भी मिला है।गांव ढेरुआ स्थित रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृत युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इसके साथ ही उसके हाथ पर पैन से रूपेंद्र और मोबाइल नंबर लिखा था। मोबाइल फोन मिलाया और परिजन को जानकारी दी। मृतक की पहचान थाना जमुनापार के गांव तैयापुर स्थित शिवनगर निवासी रूपेंद्र (24) पुत्र रोहतक के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक युवक के पिता रोहतक सिंह ने बताया कि बेटा उसके साथ राजमिस्त्री का कार्य करता था। इसके साथ ही राया स्थित कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई भी कर रहा था। बृहस्पतिवार शाम बाजार से चार माह के पुत्र के लिए दूध लेकर आया। गेहूं पिसाई के लिए चक्की पर डालने के बाद घर से निकला और उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। पुलिस ने उन्हें बताया है कि मृतक की जेब से एक पत्र मिला है उसमें पैसों के लेनदेन का ब्योरा तथा अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार होने की बात लिखी है। थाना प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। बावजूद यदि परिजन कोई तहरीर देते हैं पुलिस मामले की जांच कर रही हे