उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ पुलिस ने हत्या एवं असलहों की खरीद फरोख्त करने वाले पैगांव निवासी शातिर अपराधियों की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस के इस कदम की गांव में चर्चा है। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि शेरगढ़ के पैगांव निवासी अमोल उर्फ अनमोल पहलवान व दान सिंह शातिर किस्म के बदमाश हैं। इनके ऊपर पर हत्या, अवैध हथियार खरीद फरोख्त समेत संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। शुक्रवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत एक करोड़ 49 लाख 13900 की संपत्ति कुर्क की है। इसमें अभियुक्त अमोल उर्फ अनमोल पहलवान की 82, लाख 20 हजार की संपत्ति हैं तथा अभियुक्त दान सिंह की 66 लाख 93 हजार 900 रुपये की संपत्ति शामिल हैं। अमोल पर कोसीकलां के दो, रिफाइनरी का एक तथा शेरगढ़ थाने में एक मुकदमा दर्ज हैं। इसके अलावा दान सिंह पर कोसीकलां थाने में संगीन धाराओं के तहत दो मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे