मथुरा समाचार उत्तर प्रदेश के मथुरा मे पुलिस ने शातिर चोरो को पकड़ लिया ओर उनसे चोरी किया समान भी बरामद किया हे जिसमे ट्रैक्टर ओर कार शामिल हे मथुरा के थाना फरह पुलिस ने गश्त के दौरान दक्षिणी ग्वालियर हाईवे से चार चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉली और स्कॉर्पियो बरामद की है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है। थाना फरह के गांव रैपुराजाट स्थित दक्षिणी ग्वालियर हाईवे से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात करीब 12 बजे चार चोर गिरफ्तार किए।
चोरों पर जनपद आगरा के विभिन्न थानों के कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने चोरों के पास से बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियों, दो ट्रॉली, दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं। थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोरों में थाना सिकंदरा के गांव अरसेना निवासी छविराम उर्फ छम्मा, धर्मपाल, संदीप, राधारमण उर्फ गुड्डा हैं। कमलेश सिंह ने बताया कि सूचना पर ग्वालियर हाईवे से चार चोरों को गिरफ्तार किया है। बरामद वाहन चोरी के हैं। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे