मथुरा ओर बसाना की होली के लिए रोडवेज की १५२ बसें दौड़ाई जाएंगी। यह बसें नए बस अड्डे, वृंदावन और कोसीकलां के बस अड्डे से आसानी से मिल सकेंगी। इसके लिए रोडवेज अफसरों ने पूरी तैयारी कर ली है। २७ फरवरी की सुबह यह बसें मथुरा आ जाएंगी।श्रद्धालुओं को सुगमता से बरसाना पहुंचाने के लिए रोडवेज ने बसों का पर्याप्त इंतजाम किया है। ५ डिपो, जेनर्म और लो-फ्लोर बसें बरसाना के लिए दौड़ाई जाएंगी २७ फरवरी को मथुरा पहुंचने वाली यह बसें तीन दिन तक लगातार बरसाना और नंदगांव के लिए दौड़ेंगी।ऐसा पहली बार हो रहा है बरसाना और नंदगांव के लिए एसी बस में श्रद्धालु सवारी कर सकेंगे। अबकी बार २५ इलेक्ट्रिक (लो फ्लोर बस) दौड़ाई जाएंगी। गर्मी में इन बसों में सफर करने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल सकेगी।बसों की ओर भी जरूरत पड़ेगी तो मथुरा डिपो की बसें शामिल कर ली जाएंगी। बसों की कतई कमी नहीं रहने दी जाएंगी