उत्तर प्रदेश के मथुरा में सामाजिक संस्था द लीजेंड्स एवं अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गोवर्धन चौराहा स्थित सद्भावना ब्लड बैंक पर हुआ। इसकी अध्क्षता नगेंद्र वर्मा ने की। इसमें रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रूप से 27 यूनिट रक्त का दान कर कीर्तिमान बनाया। रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए महाप्रबंधक हिंदुस्तान पैट्रोलियम सुनील मल्होत्रा, डॉ. जयति उप्पल, डॉ. राजीव अग्रवाल, प्रशांत सरीन एड., ललितमोहन मित्तल एड., उपाध्यक्ष तुषार हाथीवाला, मनमोहन गुप्ता, प्रवीन मित्तल, हिना सरीन, आकाश धमीजा, संजीव जैन, जोगिंदर मानिक, नूपुर सिंह, मयूर धमीजा, राजीव अग्रवाल, अंशु चौधरी, पूजा शर्मा, अमित सिंह, भावना अरोड़ा, हनीष अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, मुकेश गोयल आदि रक्तवीरों ने मानवता के कल्याण हेतु प्रेरक कार्य किया। प्रमाण-पत्र व उपहार देकर किया गया उत्प्रेरित इन्हें अध्यक्ष नगेंद्र वर्मा व प्रथम महिला बबिता वर्मा, कोषाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल व कोमल गोयल ने प्रमाण-पत्र व उपहार प्रदान कर उत्प्रेरित किया। अंत में सचिव गौरव गोयल ने आभार व्यक्त किया। चिकित्सीय टीम में डॉ. प्रदीप पाराशर, प्रबंधक तरुण पाल, डायरेक्टर संजीव सारस्वत, टेक्निशियंस अर्पित अग्रवाल, सुशील पाल, रिंकू राघव, राहुल कुमार का सहयोग सराहनीय रहा