उत्तर प्रदेश के भदोही मे दुर्गागंज। थाना क्षेत्र के छनौरा गांव में बृहस्पतिवार की सुबह एहतेशाम बानो (23) पत्नी सलमान का शव संदिग्ध हाल में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। छनौरा निवासी सलमान की शादी दो साल पूर्व प्रयागराज की एहतेशाम के साथ हुई। परिवार वालों के मुताबिक बुधवार की शाम को सभी लोग खाना खाकर सो गए। सुबह एहतेशाम काफी देर तक नहीं उठी तो सभी लोग उसके कमरे के पास गए। खिड़की से झांककर देखा तो अंदर वह फंदे से लटकी थी। इसे देख परिवार वाले परेशान हो गए। सूचना पर एसओ विनोद दूबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मायके की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी