उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के करहल में स्कूल जा रही छात्रा व उसकी सहेलियों के साथ अश्लील हरकत कर रहे शोहदे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा बुधवार को स्कूल जा रही थी। रास्ते में नगरिया की शाला के पास सनी कठेरिया निवासी मोहल्ला कस्यावान ने उसे रोक लिया। शोहदा अश्लील हरकतें करने लगा। शोहदे की हरकत को देख साथ जा रहीं छात्रा की सहेलियां असहज हो गईं। शोहदे की इस हरकत के बारे में किसी ने ग्रामीणों को जानकारी दे दी। पता लगते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहां देखा कि शोहदा अश्लील हरकतें कर रहा है। शोहदे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने के बाद यूपी 112 के पुलिसकर्मी आ गए। वह आरोपी युवक को थाने ले गए। उधर छात्रा के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।