उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की शाम एक अधेड़ का शव खेत पर पड़ा मिला। घर वालों को जानकारी हुई तो घर में चीख-पुकार मच गई। खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना औंछा थाना क्षेत्र के ईकरी गांव की है। गांव निवासी गिन्नी सिंह (55) रविवार की शाम पास के गांव झींगना के पास स्थित खेत पर काम करने गया था। देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। इस पर घर वालों ने सोचा काम अधिक होगा तो वहीं रुक गए होंगे। सोमवार की सुबह ग्रामीण उधर से गुजरे तो गिन्नी खेत पर पड़ा था। उन्होंने सामान्यतौर पर हाल जानने के लिए आवाज लगाई तो उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इस पर उन लोगों ने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। गिन्नी का शव पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना परिजन को दी। सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करके जानकारी जुटाई। पुलिस ने परिजन से बात करके कुछ जानकारी ली। परिजन ने बताया कि गिन्नी शराब पीने का आदी था। वह काम करने के लिए खेत की तरफ आया था। ग्रामीणों ने बारिश में निकले किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत होने की आशंका जताई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर कर रही हे