उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की शाम खनन माफिया के दो गुटों ने चौकी के अंदर जमकर तांडव किया। उन्होंने एक-दूसरे को गाली-गलौज करते हुए लात-घूसें बरसाए। इस दौरान पुलिसकर्मी दर्शक बने रहे। वह असहाय नजर आए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो आने के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इस पर पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई करके मामला रफा-दफा कर दिया। मामला औंछा गेट पुलिस चौकी का है। चौकी क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से होता है। रविवार को खनन के दौरान ट्रैक्टर हटाने को लेकर दो गुट आमने सामने आ गए। मामला पुलिस तक पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई। यहां दोनों पक्षों के समझौते को लेकर बात चल रही थे। इसी दौरान एक पक्ष उग्र हो गया। पहले गाली-गलौज शुरू हुई, इसके बाद एक-दूसरे पर लात-घूसें बरसाने लगे। मामले की वीडियो भी आया सामने चौकी परिसर के अंदर हो रही मारपीट देख पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन खनन माफिया काबू से बाहर हो चुके थे। इस दौरान पुलिस असहाय नजर आई। काफी समय बाद पुलिस उन्हें काबू कर पाई। इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। कुछ देर बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। शांतिभंग में कार्रवाई कर मामले को किया रफा-दफा वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की चौतरफा किरकिरी होने लगी। इसके बाद पुलिस ने महज शांतिभंग में कार्रवाई करके मामले को रफा-दफा कर दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप सेंगर ने बताया कि 10 लोगों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि औंछा गेट चौकी से संबंधित मारपीट के वीडियो का मामला संज्ञान में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे